एंकरेज (अलास्का)। अलास्का के एंकरेज और आसपास के क्षेत्रों में शुक्रवार को भूकंप के कई झटके महसूस किए गए। भूकंप से सड़कों और इमारतों को नुकसान पहुंचा है। यहां 7.0 और 5.7 तीव्रता वाले भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत भर गई, वे अपने घरों से निकलकर भागने लगे।
अमेरिकी भू-गर्भ सर्वेक्षण ने बताया कि भूकंप का पहला तगड़ा झटका एंकरेज से 12 किलोमीटर उत्तर में महसूस किया गया। एंकरेज अलास्का का सबसे बड़ा शहर है और यहां की कुल आबादी 3 लाख है, वहीं भूकंप के पहले झटके के कुछ मिनट बाद ही 5.7 तीव्रता के अन्य तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप के बाद कई घंटों के लिए उड़ान सेवा रद्द कर दी गईं।