अलास्का में शक्तिशाली भूकंप के बाद सुनामी का अलर्ट जारी

शनिवार, 1 दिसंबर 2018 (00:59 IST)
लॉस एंजिल्स। अलास्का के दक्षिणी केनाई प्रायद्वीप में 7.0 तीव्रता वाले शक्तिशाली भूकंप के आने के बाद सुनामी का अलर्ट जारी किया गया है। ‘नेशनल ओशियनिक एंड एटमोस्फेयरिक एडमिनिस्ट्रेशन’ ने यह जानकारी दी। भूकंप के कारण टेलीविजन और टेलीफोन की लाइनें प्रभावित हुई हैं।
 
अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के मुताबिक भूकंप राज्य के सबसे बड़े शहर एंकोरेज के 7 मील (11 किलोमीटर) उत्तर में केंद्रित था। करीब 3 लाख लोग आसपास के क्षेत्र में और 1 लाख लोग एंकोरेज में रहते हैं।
 
यूएसजीएस ने कहा कि भूकंप 08.2 9 स्थानीय समय (17.2 9 जीएमटी) पर दर्ज किया गया था। सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए फुटेज में सुपर मार्केट में अलमारियां और फर्श पर बिखरा हुआ सामान दिखाया गया है।
 
एजेंसी के यूएस सुनामी वार्निंग सिस्टम की बुलेटिन में कहा गया, ‘उत्तरी अमेरिका में अन्य अमेरिकी और कनाडाई प्रशांत तटीय क्षेत्रों के लिए सुनामी के खतरे का स्तर का मूल्यांकन किया जा रहा है।' प्रशांत महासागर सुनामी चेतावनी केंद्र ने कहा कि हवाई द्वीप को कोई खतरा नहीं है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी