प्रीति पटेल को सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक संदेश भेजने वाले को जेल की सजा

रविवार, 28 जुलाई 2019 (08:47 IST)
लंदन। ब्रिटेन की एक अदालत ने भारतीय मूल की नई गृहमंत्री प्रीति पटेल को पिछले साल ऑनलाइन आपत्तिजनक संदेश भेजने की बात कबूल करने वाले एक व्यक्ति को 22 महीने जेल की सजा सुनाई है। 
 
आरोपी गेरार्ड ट्रेयमर को इस साल जनवरी में गिरफ्तार किया गया था। उसने कंजरवेटिव पार्टी की वरिष्ठ सांसद के फेसबुक पेज पर अक्टूबर से दिसंबर 2018 के बीच कई नस्लवादी संदेश भेजे थे।
 
53 साल के आरोपी ने इसी तरह से उत्तरी आयरलैंड की डेमोक्रेटिक यूनियनिस्ट पार्टी के नेता अर्लेने फोस्टर को ट्रोल किया था। न्यायाधीश साइमन ब्रायन ने शुक्रवार को मैनचेस्टर क्राउन कोर्ट में सुनवाई के दौरान यह सजा सुनाई।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी