राष्ट्रपति ने कबूला, अपने हाथों से की थी हत्याएं...

बुधवार, 14 दिसंबर 2016 (16:44 IST)
मनीला। फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेरते ने कहा है कि जब वह दक्षिणी शहर के मेयर थे, तब पुलिस के सामने मिसाल कायम करने के लिए उन्होंने खुद संदिग्ध अपराधियों की हत्या की थी। दुतेरते ने ये टिप्पणियां सोमवार रात को उद्योगपतियों के सामने दिए एक भाषण में कीं। वह अवैध नशीले पदार्थों के उन्मूलन के अपने अभियान पर चर्चा कर रहे थे। दुतेरते के 30 जून को राष्ट्रपति बनने के बाद से अब तक इस अभियान के तहत पुलिस और अज्ञात हमलावरों ने हजारों लोगों की हत्या की है।
मौजूदा आपराधिक युद्ध के दौरान पुलिस द्वारा संदिग्धों को मारे जाने के मुद्दे पर बोलने के बाद दुतेरते ने कहा कि जब वह दक्षिणी शहर दवाओ के मेयर थे, तब उन्होंने ऐसी ही कोशिशों का नेतृत्व किया था। इस बड़े शहर पर उन्होंने लगभग 20 साल तक शासन किया था।
 
फिलीपींस के राष्ट्रपति भवन में भाषण देते हुए दुतेरते ने कहा कि दवाओ में मैं इसे खुद अंजाम दिया करता था। मैं ऐसा पुलिस को यह दिखाने के लिए करता था कि जब मैं इसे कर सकता हूं तो आप क्यों नहीं कर सकते? उन्होंने कहा कि मैं मोटरसाइकिल पर बैठकर दवाओ में जाता था और सड़कों पर गश्त करता था और विवादों को खोजता था। मैं वाकई विवादों की तलाश में रहता था ताकि मैं किसी की हत्या कर सकूं। दुतेरते ने अपनी अपराध-रोधी क्रूर तरकीबों के लिए मानवाधिकार समूहों और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा की जाने वाली उनकी आलोचना का भी जवाब दिया और अपनी कार्रवाई को जारी रखने का संकल्प लिया।
 
उन्होंने कहा कि अगर वे कहते हैं कि मैं मानवाधिकारों की वजह से और ओबामा समेत लोगों के डर से अभियान को रोक दूंगा, तो माफ कीजिएगा, मैं ऐसा नहीं करने वाला।

वेबदुनिया पर पढ़ें