शर्त हारने पर मिली यह अनोखी सजा...

टेक्सास। अमेरिका के टेक्सास में एक किशोर को शर्त हारना खासा महंगा पड़ गया। सत्रह साल के इस लड़के ने बास्केटबॉल टीम की जीत की शर्त लगाई थी लेकिन उसकी टीम हार गई। दोस्तों ने शर्त हारने पर उसे अनोखी सजा दी। 
 
इसके बाद शर्त के मुताबिक दोस्तों ने ट्राफिक पोल पर डक्ट टेप से अनोखे ढंग से बांध दिया। लड़के को ऐसी हालत में देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी और इसके बाद पुलिस ने शावेज नामक किशोर को शर्त के दंड से मुक्ति दिलाई।
चित्र सौजन्य : यू ट्यूब

वेबदुनिया पर पढ़ें