काठमांडू। नेपाल में राजनीतिक दलों को बहुमत के आधार पर प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवार चुनने का निर्देश दिया गया और पुष्प कमल दहल प्रचंड का दोबारा प्रधानमंत्री बनना तय माना जा रहा है। राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने देश के सभी राजनीतिक दलों को बहुमत के आधार पर नए नेता का चुनाव करने का निर्देश दिया है।
	 
	राष्ट्रपति कार्यालय ने संसद को एक पत्र लिखकर बहुमत के आधार पर नए प्रधानमंत्री का चुनाव करने को कहा है। स्पीकर के प्रेस सलाहकार बाबिन शर्मा ने बताया कि स्पीकर को राष्ट्रपति कार्यालय से इस संबंध में एक पत्र प्राप्त हुआ है और संसद चुनाव प्रक्रिया बुधवार को शुरू करेगी। संसद के महासचिव की अगुआई में एक पैनल चुनाव प्रक्रिया की शुरुआत करेगा।