ड्रेस्डन, जर्मनी। लगभग दुनिया के हर कोने में थकान मिटाने के लिए पुरुष और महिलाएं मसाज का सहारा लेती हैं। पार्लर में मसाज कराने के बाद लोगों को बहुत राहत मिलती है। आपने तरह-तरह के मसाज पार्लर भी देखे होंगे। आमतौर ऐसे पार्लरों में मसाज करने वाले लोग अपने हाथ-पैरों से ही थकान मिटाने का काम करते हैं। लेकिन अगर आपको पता चले कि मसाज करने वाला कोई आदमी नहीं वरन एक अजगर है तो क्या तब भी आप मसाज का पहले की तरह से आनंद ले सकेंगे।
मसाज पार्लरों में मशीनों और लोगों की बजाय अगर अजगर मसाज करने लगे तो क्या आपको डर नहीं लगेगा। लेकिन जर्मनी के कस्बे ड्रेस्डन के एक मसाल पार्लर में गर्दन की मसाज देने का काम एक अजगर करता है। लेकिन यह कोई मजाक नहीं है वरन एक सच है। जर्मन के ड्रेस्डन में स्थित हार मोड टीम सलून में गर्दन की मसाज एक अजगर करता है। इस पार्लर में अजगर से मसाज कराने के 35 यूरो लगते हैं और उन्हें 35 मिनट तक मसाज दी जाती है।