इस्लामाबाद। पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में दक्षेस (दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन) देशों के गृह मंत्रियों की बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथसिंह ने कहा कि आतंकवाद पर लगाम लगाने के लिए सिर्फ आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करना ही पर्याप्त नहीं है बल्कि इसके लिए उन संगठनों, व्यक्तियों और देशों के खिलाफ भी कार्रवाई करने की जरूरत है, जो आतंक का समर्थन करते हैं।
माना जा रहा है कि सार्क सम्मेलन में सिंह के भाषण से खिन्न नवाज शरीफ सरकार ने तत्काल उनके भाषण को पाकिस्तान में प्रसारित करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। सम्मेलन में शामिल होने के लिए बुधवार को यहां पहुंचे सिंह ने कहा कि आतंकवाद सिर्फ आतंकवाद है। कोई भी आतंकवाद अच्छा या बुरा नहीं होता है। आतंकवादियों को शहीद कहकर उन्हें महिमामंडित नहीं करना चाहिए।