कार सिखाने के बहाने पाकिस्‍तानी ने किया बलात्‍कार

गुरुवार, 15 दिसंबर 2016 (19:34 IST)
रियाद। दुबई के एक दूरदराज इलाके में अपने ही एक साथी द्वारा बलात्‍कार किए जाने का आरोप यूक्रेन की महिला ने लगाया। महिला का कहना है कि हम जब कार से अल करमा से वापस लौट रहे थे तो इसी दौरान कार सिखाने के बहाने पाकिस्‍तानी युवक ने मेरे साथ जबरदस्ती बलात्‍कार किया। 
खबरों के मुताबिक, यूक्रेनी रियल एस्टेट एजेंट महिला ने बताया कि हम अल करमा से वापस लौट रहे थे, इसी दौरान युवक ने मुझसे कहा कि वह मुझे कार चलाना सिखाना चाहता है, लेकिन मैंने उसे मना किया और उसे घर वापस चलने के लिए कहा। 
 
महिला ने बताया, इसी बीच जब हमारी कार रेत में फंस गई तो इसी दौरान युवके ने कार के पहिए को निकालने का दिखावा किया, लेकिन किसी को भी मदद के लिए फोन नहीं किया और मेरे साथ जबरदस्‍ती कार के अंदर बलात्‍कार किया। 
 
महिला ने पुलिस से उसकी शिकायत करने की धमकी भी दी, लेकिन युवक पर इसका कोई असर नहीं हुआ। बाद में महिला ने अपने अन्‍य दोस्त के साथ देर रात को अल-बशरा पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें