पाकिस्तान में मछुआरों के अधिकारों के लिए काम करने वाले संगठन फिशर फॉल्क के अध्यक्ष मुहम्मद अली शाह ने कहा, हम भारतीय मछुआरों को रिहा किए जाने की पाकिस्तान देश की सद्भावना की सराहना करते हैं, लेकिन हम भारत से भी उम्मीद करते हैं कि वह अपने यहां की जेलों में बंद 13 बच्चों सहित 156 पाकिस्तानी मछुआरों को रिहा करे।
आज रिहा किए गए एक मछुआरे नरेश ने कहा, मैं बहुत खुश हूं और गुजरात में अपने परिवार के पास जाने की प्रतीक्षा कर रहा हूं। मैं पाकिस्तानी मछुआरों को भी रिहा किए जाने के लिए भारत की सरकार से अनुरोध करुंगा। (भाषा)