वॉशिंगटन पोस्ट के अनुसार प्रोफेसर यी फुक्सियान ने चीन में परिवार नियोजन से जुड़े बेहद सख्त नियमों के खिलाफ लंबे समय तक अभियान चलाया है। बीजिंग के एक कॉन्फ्रेंस में यी ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि पिछले 26 साल में चीन के सांख्यिकीविदों ने चीन की आबादी का अनुमान ज्यादा लगाया है। उनके मुताबिक फर्टिलिटी रेट बढ़ने के कारण करीब चीन की आबादी का अनुमान करीब 90 करोड़ ज्यादा लगाया गया है। इस लिहाज से 2016 खत्म होने पर चीन की आबादी 1.29 अरब होती।
बुधवार को गार्डियन को दिए इंटरव्यू में शिक्षाविदों ने बार-बार अपना दावा दोहराया। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि चीन की आबादी करीब 1.29 अरब है लेकिन सरकार का मानना है कि चीन की जनसंख्या 1.38 अरब है। भारत में फिलहाल करीब 1.32 अरब की जनसंख्या होगी।'