सुरक्षा में खामी की वजह से हुआ हेलीकॉप्टर जेल ब्रेक : फ्रांसीसी मंत्री

Webdunia
सोमवार, 2 जुलाई 2018 (20:38 IST)
पेरिस। फ्रांस सरकार ने कहा है कि कुख्यात गैंगस्टर जेल तोड़कर हेलीकॉप्टर से भागने में सुरक्षा में खामी की वजह से सफल हुआ होगा। यह अपराधी दूसरी बार दुस्साहसिक रूप से जेल तोड़कर भाग गया। ऐसा लगता है कि उसने यह कदम 'स्कारफेस' जैसी फिल्म से प्रेरित होकर उठाया।
 
 
लूटपाट और इस दौरान एक पुलिसकर्मी की हत्या के मामले में रोदोनी फैद 25 साल कैद की सजा काट रहा था। जेल तोड़कर उसके हेलीकॉप्टर से भाग जाने की घटना ने फ्रांसीसी सुरक्षा अधिकारियों की छवि को तार-तार कर दिया है।

फैद को उसके 2 सहयोगियों ने धुआं बम फेंककर और एंगल ग्राइंडरों से जेल तोड़कर वहां से छुड़ा लिया और उसे इंतजार कर रहे एक हेलीकॉप्टर में बैठाकर भगा दिया। फ्रांस की न्याय मंत्री निकोल बेलोबेट ने यूरोप 1 रेडियो स्टेशन को बताया कि उन्होंने निरीक्षकों की एक टीम जेल भेजी है, जो देखेगी कि क्या सुरक्षा इंतजामों में खामी थी?
 
उन्होंने कहा कि इस व्यक्ति को कुछ महीने तक एक ही जेल में रखना ठीक नहीं था। मंत्री ने कहा कि हमें ऐसे लोगों को लंबे समय तक एक ही जेल में रखने के प्रति सतर्क होना चाहिए, खासकर तब जब हम इस तरह के लोगों से निपट रहे हों। फैद के सहयोगियों ने रविवार को सुबह एक फ्लाइट स्कूल से हेलीकॉप्टर का अपहरण कर लिया था और उसे जबरन पेरिस स्थित जेल ले गए। वहां हेलीकॉप्टर जेल के ऊपर मंडराता रहा। 
 
असॉल्ट राइफलों से लैस 2 लोगों ने जेल के मुलाकात कक्ष को एंगल ग्राइंडरों से तोड़ने से पहले धुआं बमों का इस्तेमाल किया। गैंगस्टर उस समय अपने भाई से बात कर रहा था। निहत्थे वार्डनों ने अलार्म बजाया लेकिन 10 मिनट के भीतर ही फैद फरार होने में कामयाब हो गया। हेलीकॉप्टर बाद में जेल से करीब 60 किलोमीटर दूर एक उपनगर में मिला। इसका पायलट हतप्रभ अवस्था में मिला। अपहर्ताओं ने उसकी पिटाई की थी। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख