जम्मू के निकट वायुसेना का चीता हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त

बुधवार, 23 मई 2018 (16:39 IST)
नई दिल्ली। वायुसेना का एक चीता हेलिकॉप्टर बुधवार को जम्मू के निकट नत्था टॉप पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सौभाग्य से इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।


वायुसेना के अनुसार, हेलीकॉप्टर ने सुबह जम्मू से नौ बजकर 51 मिनट पर नत्था टॉप के लिए नियमित उड़ान भरी थी और इसमें चालक दल के दो लोगों के अलावा दो अन्य लोग सवार थे। हेलीकॉप्टर में अचानक खराबी के कारण यह नत्था टॉप में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं और हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वाइरी का आदेश दिया गया है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी