प्रतिनिधि सभा में सिलिकॉन वैली का प्रतिनिधित्व करने वाले सांसद रो खन्ना ने कहा कि एच-1बी वीजा पर आने वाले कई लोग हैं, जो अब बड़ी प्रौद्योगिकी कंपनियों का नेतृत्व कर रहे हैं। वे नौकरियां पैदा कर रहे हैं और नई खोज कर रहे हैं।
हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि प्रतिभाएं अमेरिका आएं, क्योंकि जब आप अध्ययनों पर ध्यान देते हो तो हम जानते हैं कि ज्यादातर एच-1बी वीजाधारक नौकरियां पैदा कर रहे हैं। वे नौकरियां लेने वाले नहीं हैं। वे एक शीर्ष अमेरिकी थिंक टैंक साउथ एशिया सेंटर ऑफ अटलांटिक काउंसिल द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे।
इस संबंध में अमेरिकी कांग्रेस की प्रतिनिधि सभा और सीनेट में कई प्रस्तावित विधेयक लंबित हैं। खन्ना ने खुद इनमें से एक विधेयक का प्रस्ताव रखा है। खन्ना ने कहा कि इसका सार यह है कि हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि प्रतिभावान लोग आते रहें और एच-1बी वीजाधारकों को उच्च वेतन दिया जाए ताकि अमेरिकी बाजार में उनकी कमी न हो और लोग एच-1बी वीजाधारकों को गलत न समझें।