क्या कहा था अमेरिका ने : उत्तर कोरिया द्वारा हाल ही में किए गए अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण के बाद अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र में प्योंगयांग के खिलाफ कड़े प्रतिबंध लगाने की मांग उठाई है। इसके साथ ही उसने उत्तर कोरिया को आगाह भी किया है कि हालिया परीक्षण ने कूटनीति के मार्ग संकीर्ण कर दिए हैं।