अफगानिस्तान में सुरंगों में शरण लिए 7000 आईएसआईएस आतंकियों पर अमेरिकी सेना ने अपने सबसे घातक बम जीबीयू-43 से हमला कर भारी तबाही मचाई। इस बम को मदर ऑफ ऑल बम्स भी कहा जाता है। हालांकि यह दुनिया का सबसे शक्तिशाली गैर परमाणु बम नहीं है। रूस के पास इससे चार गुना ज्यादा ताकतवर बम है।