UP Chief Minister Yogi Adityanath News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को दावा किया कि पाकिस्तान 75 वर्ष से ज्यादा समय तक जी लिया और अब उसके पास ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। अयोध्या के हनुमानगढ़ी में हनुमान कथा मंडपम का उद्घाटन करने के बाद एक समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आतंकवाद एक दिन पाकिस्तान को नष्ट कर देगा।
उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान पर हमला नहीं किया, बल्कि पाकिस्तान ने पहले हमारे निर्दोष लोगों पर हमला किया और धर्म पूछकर उन्हें गोली मारी। भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई का जिक्र करते हुए आदित्यनाथ ने कहा कि भारत के बहादुर सैनिकों की सैन्य कार्रवाई में 124 आतंकवादी मारे गए। इसलिए इसमें भारत का दोष नहीं है, बल्कि पाकिस्तान के उन लोगों का है, जो वहां मौजूद थे और आतंकवादियों को प्रश्रय दे रहे थे। उन्होंने कहा कि वे आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे हैं। मैं विश्वास के साथ कहता हूं कि आतंकवाद एक दिन पाकिस्तान को ले डूबेगा।
पाकिस्तान का टाइम पूरा : आदित्यनाथ ने कहा कि पाकिस्तान के अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। वैसे भी हमारे एक पूज्य संत ने कहा था कि आध्यात्मिक जगत में पाकिस्तान का कोई अस्तित्व नहीं है। याद रखिए कि जिसका अपना वास्तविक अस्तित्व न हो, उसका एक निश्चित जीवन होता है अब पाकिस्तान का समय पूरा हो गया है।
छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं : उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान 75 साल से बहुत लंबा समय जी चुका है और अब उसका समय आ गया है। पाकिस्तान को उसके कर्मों की सजा मिल रही है। आज भारत के वीर जवान जिस मजबूती के साथ पाकिस्तान को जवाब दे रहे हैं, हर भारतीय को सेना के जवानों पर गर्व होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि 'यह नया भारत है और नया भारत किसी को छेड़ता नहीं है, लेकिन अगर कोई छेड़ता है तो उसे छोड़ता भी नहीं है।
योगी ने हनुमान जी का उदाहरण देते हुए कहा कि बजरंगबली ने रावण के दरबार में यही संदेश दिया था। पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा देकर खुद को बर्बाद कर रहा है। अयोध्या में भव्य राम मंदिर के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और डबल इंजन सरकार को श्रेय देते हुए आदित्यनाथ ने कहा कि हमें यह ध्यान रखना होगा कि चाहे व्यक्ति हो या समाज, रूढ़ि से हटकर चलने वाला ही कुछ नया कर पाएगा। रूढ़ि का अनुयायी बनकर न तो व्यक्ति का भला हो पाएगा और न ही हम लंबे समय तक अपना अस्तित्व बचा पाएंगे।