श्रीलंका भी नहीं लेगा सार्क सम्मेलन में भाग

शुक्रवार, 30 सितम्बर 2016 (19:30 IST)
नई दिल्ली। भारत, अफगानिस्तान, भूटान तथा बांग्लादेश के बाद अब श्रीलंका ने भी दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संघ (दक्षेस) शिखर सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेने की घोषणा की है।
दक्षेस का 19वां शिखर सम्मेलन 9 तथा 10 नवंबर को पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में आयोजित किए जाने का प्रस्ताव है लेकिन वर्तमान परिवेश को देखते हुए भारत ने इसमें शामिल नहीं होने की घोषणा की है। दक्षेस के 8 में से 5 सदस्य देशों ने इस्लामाबाद सम्मेलन में हिस्सा लेने से इंकार कर दिया है। 
 
भारत ने सबसे पहले इस शिखर बैठक में भाग लेने से मना किया था। यह फैसला करके भारत ने जम्मू-कश्मीर के उड़ी में हुए आतंवादी हमले के बाद पाकिस्तान पर राजनयिक दबाव बनाने का प्रयास किया था। उड़ी में सैन्य ठिकाने पर हुए आतंकवादी हमले में 19 जवान शहीद हो गए थे। 
 
श्रीलंका के विदेश मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट में जारी एक बयान में कहा कि श्रीलंका को इस बात पर खेद है कि वर्तमान माहौल इस्लामाबाद में 9 तथा 10 नवंबर को होने वाले 19वें दक्षेस शिखर सम्मेलन के आयोजन के लिए उचित नहीं है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें