प्रतीकात्मक फोटो
लंदन। ब्रिटेन की सबसे कुख्यात महिला संदिग्ध आतंकवादी सैली जोंस अमेरिकी अधिकारियों के निशाने पर है। दरअसल, नए साक्ष्यों में उसके दुनियाभर में इस्लामिक स्टेट के कम से कम दर्जनभर साजिशों में संलिप्त रहने का संकेत मिला है।
‘द संडे टाइम्स’ की खबर के मुताबिक दक्षिण-पूर्व इंग्लैंड स्थित केंट निवासी 2 बच्चों की मां और 49 वर्षीय जोंस को पेंटागन सीरिया में राजनीतिक हत्या की घटनाओं के लिए जिम्मेदार मानता है। इससे पहले यह उभरकर सामने आया था कि ब्रिटिश संदिग्ध आतंकी जुनैद हुसैन की तथाकथित जिहादी दुल्हन आईएसआईएस के लिए सबसे अधिक भर्तियां करने वाली पश्चिमी देश निवासी और हमले की योजनाकारों में एक है।