लेखिका को महंगा पड़ा ट्रंप के बेटे का मजाक

मंगलवार, 24 जनवरी 2017 (15:24 IST)
लॉस एंजलिस। सोशल मीडिया पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सबसे छोटे बेटे बैरन का मजाक उड़ाने पर 'सैटरडे नाइट लाइव' ने अपनी एक लेखिका को निलंबित कर दिया है।
 
लेखिका कैटी रिच ने 10 साल के बच्चे को निशाना बनाते हुए ट्वीट किया था। इसमें कहा गया था, 'बैरन इस देश का पहला शख्स होगा जो राष्ट्रपति के लिए परेशानी का सबब बनेगा।'
 
एंटरटेनमेंट वीकली के मुताबिक इस ट्वीट के फौरन बाद लोकप्रिय टीवी शो ने लेखिका को निलंबित कर दिया। रिच ने हालांकि कुछ घंटों बाद ट्वीट डिलीट कर दिया और एक दूसरे ट्वीट के जरिये माफी भी मांगी थी।
 
उन्होंने कहा, 'मैं असंवेदनशील ट्वीट के लिए माफी मांगती हूं। मुझे अपने शब्दों और कृत्य पर खेद है। यह माफी योग्य नहीं था और मैं माफी चाहती हूं।'
 
कैटी दिसंबर 2013 से सैटरडे नाइट लाइव से जुड़ी हैं और वीकेंड अपडेट से जुड़े कार्यक्रम के लिए काम करती थीं। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें