ऑस्ट्रेलिया में टॉयलेट पेपर खरीदने को लेकर 3 महिलाओं के बीच हुई हाथापाई

शनिवार, 7 मार्च 2020 (14:38 IST)
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया में कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच शनिवार को एक सुपर मार्केट में टॉयलेट पेपर की खरीदारी को लेकर 3 महिलाएं आपस में भिड़ गईं। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ALSO READ: Corona Virus Update : UAE में कोरोना वायरस के 15 नए मामले, एक भारतीय भी संक्रमित
वायरल वीडियो में सिडनी के एक किराना स्टोर में टॉयलेट पेपर को लेकर 3 महिलाएं एक-दूसरे के बाल खींचती हुईं और चिल्लाती नजर आ रही हैं। वीडियो में 2 महिलाएं ट्रॉली में टॉयलेट पेपर भरकर ले जा रही हैं, जबकि तीसरी महिला चिल्लाते हुए कह रही है कि मुझे भी एक पैक चाहिए। इसके बाद स्टोर के 2 कर्मचारी बीच-बचाव करते हैं और पुलिस को बुलाया जाता है। हालांकि किसी भी महिला को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
 
ऑस्ट्रेलिया में कोरोना वायरस के चलते टॉयलेट पेपर की मांग बढ़ गई है। इस बीच देश में टॉयलेट पेपर की कमी की भी खबरें सामने आई हैं जिनके चलते लोग इन्हें जमा कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया में कोरोना वायरस के 70 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी