- विश्व में जानलेवा कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण मरने वालों की संख्या शनिवार को बढ़कर 3484 हो गई है।
- ईरान में कोरोना वायरस के चलते शनिवार को सांसद फतेमह रहबर (55) की मौत हो गई। सरकारी न्यूज एजेंसी इरना ने यह जानकारी दी।
- देश की 52 प्रयोगशालाएं कोरोना वायरस के परीक्षण के लायक बनायी गईं।
- UAE में कोरोना वायरस के 15 नए मामले, एक भारतीय भी संक्रमित