इजराइल, हमास बंधकों की नई अदला बदली पर सहमत, युद्धविराम बरकरार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 26 फ़रवरी 2025 (09:16 IST)
Israel Hamas ceasefire: इजराइल और हमास के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि वे सैकड़ों फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई के बदले मृत बंधकों के शवों के आदान-प्रदान के संबंध में एक समझौते पर पहुंच गए हैं। इसके साथ ही इजराइल और हमास के बीच नाजुक युद्धविराम के कम से कम कुछ और दिनों तक बरकरार रहने की संभावना है। ALSO READ: ट्रंप के सामने जेलेंस्की ने टेके घुटने, अमेरिका को दुर्लभ खनिज देगा यूक्रेन
 
इजराइल शनिवार से 600 फलस्तीनी कैदियों की रिहाई में देरी कर रहा है। उसका कहना है कि हमास ने रिहाई के दौरान बंधकों के साथ क्रूर व्यवहार किया। चरमपंथी समूह ने कहा है कि कैदियों की रिहाई में देरी उनके युद्धविराम का गंभीर उल्लंघन है और जब तक कैदियों को रिहा नहीं किया जाता तब तक दूसरे चरण की बातचीत संभव नहीं है।
 
इस गतिरोध के कारण युद्धविराम के असफल होने का खतरा मंडराने लगा था। युद्ध विराम समझौते के छह सप्ताह के पहले चरण की अवधि इस सप्ताहांत समाप्त होनी है लेकिन मंगलवार देर रात हमास ने कहा कि समूह के एक शीर्ष राजनीतिक अधिकारी खलील अल-हय्या की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल ने काहिरा की यात्रा के दौरान विवाद को हल करने के लिए एक समझौता किया था।
 
इस सफलता से चार और बंधकों के शवों और युद्धविराम के तहत रिहा किए जाने वाले सैकड़ों अतिरिक्त कैदियों की वापसी का रास्ता साफ हो गया है।
 
बयान में कहा गया है कि पहले रिहा किए जाने वाले कैदियों को इजराइली बंदियों के शवों को सौंपे जाने के साथ ही रिहा किया जाएगा और साथ ही फिलिस्तीनी कैदियों के एक नए समूह की रिहाई भी होगी।
edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख