बेलग्राद। सर्बिया की राजधानी बेलग्राद से कोसोवो के लिए जा रही एक सर्बियाई ट्रेन को वहां उत्पन्न तनाव के चलते सीमा पर पहुंचने से पहले ही रोक दिया गया। कोसोवो पहले सर्बिया का प्रांत था। इस ट्रेन को राष्ट्रीय रंगों, चित्रकारी और राष्ट्रवादी नारों से सजाया गया था।
बहरहाल, कोसोवो ने इस योजना को उकसावे से भरा और क्षेत्रीय अखंडता को क्षति पहुंचाने का एक प्रयास बताते हुए इसकी निंदा की। राष्ट्रपति हाशिम थासी ने कोसोवो की सम्प्रभुता बनाए रखने के लिए अपने अधिकारियों से ट्रेन रोकने के लिए हर जरूरी उपाय करने को कहा।