पॉपल अफगानिस्तान फुटबॉल फेडरेशन में महिला फुटबॉल की पूर्व प्रमुख हैं, जिन्हें 2016 में देश छोड़कर डेनमार्क में शरण लेनी पड़ी थी। उनका कहना है कि उनकी अपनी जांच से यौन और शारीरिक शोषण, हत्या की धमकी और बलात्कार का खुलासा हुआ था। राष्ट्रपति कार्यालय के अनुसार गनी ने इस खबर को अफगानिस्तान के लोगों के लिए स्तब्ध करने वाला बताया है।