Metoo : आलोकनाथ और साजिद खान की किस्मत का फैसला अगले सप्ताह

शुक्रवार, 23 नवंबर 2018 (22:34 IST)
मुंबई। फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज और उससे जुड़े आनुषांगिक संगठन इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन, निर्देशक साजिद खान और अभिनेता आलोक नाथ पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों पर एक सप्ताह के भीतर फैसला करेगी।
 
 
फेडरेशन के अध्यक्ष अशोक पंडित ने बताया कि उनके पास साजिद खान और विनता नंदा के मामले हैं और वे इन पर विचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जहां तक साजिद के मामले का सवाल है, हमने दोनों पक्षों को सुना है। एक सप्ताह के भीतर बैठक होगी और फैसले पर बात की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि आलोक नाथ के मामले में भी एक सप्ताह के भीतर निर्णय कर लिया जाएगा।
 
उन्होंने कहा कि वे तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर के मामले को नहीं देख रहे हैं, क्योंकि वे सीआईएटीएए के सदस्य हैं। किसी सदस्य पर निर्णय के लिए आवश्यक है कि वे उनके संगठन के सदस्य भी हों।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी