शाहिद अब्बासी होंगे पाकिस्तान के अंतरिम प्रधानमंत्री
शनिवार, 29 जुलाई 2017 (17:14 IST)
इस्लामाबाद। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) ने पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री रहे शाहिद खाकन अब्बासी को अंतरिम प्रधानमंत्री बनाए जाने का शनिवार को प्रस्ताव पारित किया।
पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की अध्यक्षता में पार्टी की आज हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। इसके अलावा इस बैठक में पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री एवं शरीफ के छोटे भाई शहबाज शरीफ को उनका उत्तराधिकारी घोषित किया गया।
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने पनामा गेट मामले में नवाज शरीफ को शुक्रवार को दोषी करार देते हुए प्रधानमंत्री के पद के अयोग्य ठहराया था इसके बाद श्री शरीफ ने इस्तीफा दे दिया था। (वार्ता)