इस्लामाबाद। पाकिस्तान में मौत की सजा प्राप्त भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव की उनकी मां और पत्नी से मुलाकात करवा दी। इस दौरान सुरक्षा के नाम पर मां और पत्नी को जमकर परेशान किया गया। मामले पर बवाल मच गया और पाकिस्तान ने इस पर सफाई देते हुए दावा किया कि कुलभूषण की पत्नी के जूते सुरक्षा कारणों से जब्त किए गए थे, क्योंकि उसमें 'कुछ' था।
बयान के मुताबिक, 'अपना गुनाह कबूल करने वाले दोषी आतंकवादी और जासूस कमांडर जाधव, की पत्नी एवं मां की यात्रा के बारे में 24 घंटे बाद भारत की तरफ से लगाए गए बेबुनियाद आरोपों और तोड़े मरोड़े गए तथ्यों को सिरे से खारिज किया जाता है।'
पाकिस्तान ने कहा, 'यदि भारत की चिंताएं वाजिब होतीं तो मेहमानों या भारतीय उप-उच्चायुक्त को यात्रा के दौरान उन मुद्दों को मीडिया के पास उठाना चाहिए था, जो भारत के अनुरोध पर सुरक्षित दूरी पर उपलब्ध था।'