bangladesh crisis : Sheikh Hasina भारत से लंदन जाएंगी, बांग्लादेश में सेना ने संभाली सत्ता

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

सोमवार, 5 अगस्त 2024 (16:54 IST)
bangladesh news : बांग्लादेश में हालात बेकाबू हो गए हैं। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) ने पद से इस्तीफा दे दिया है और अब अंतरिम सरकार कार्यभार संभालेगी। बांग्लादेश के सेना प्रमुख जनरल वकार-उज-जमां ने सोमवार को यहां यह घोषणा की। मीडिया खबरों के मुताबिक शेख हसीना भारत आ सकती हैं। शेख हसीना 5.36 मिनट पर हिंडन एयरपोर्ट पहुंची। वायुसेना के अधिकारियों ने उन्हें रिसीव किया। मीडिया खबरों के मुताबिक वे यहां से लंदन चली जाएंगी। दिल्ली में बांग्लादेश उच्चायोग के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
ALSO READ: बांग्लादेश में तख्ता पलट, शेख हसीना का इस्तीफा, सेना बनाएगी अंतरिम सरकार
हसीना के देश छोड़कर चले जाने की खबरों के बीच उन्होंने टेलीविजन पर दिए गए अपने संबोधन में कहा कि मैं (देश की) सारी जिम्मेदारी ले रहा हूं। कृपया सहयोग करें।” ऐसी अपुष्ट खबरें है कि वह (हसीना) भारत के किसी शहर के लिये रवाना हो गई हैं।
सेना प्रमुख ने कहा कि उन्होंने राजनीतिक नेताओं से मुलाकात की और उन्हें बताया कि सेना कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालेगी। देशभर में विरोध प्रदर्शनों के बीच जनरल ने कहा कि उन्होंने सेना और पुलिस दोनों से गोली न चलाने को कहा है।
ALSO READ: बांग्लादेश में बवाल, PM हाउस में घुसे हजारों प्रदर्शनकारी, प्रधानमंत्री शेख हसीना ने देश छोड़ा
पिछले दो दिनों में शेख हसीना सरकार के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शनों में 100 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। देश में विवादास्पद आरक्षण प्रणाली को लेकर उग्र प्रदर्शन हो रहे हैं, जिसके तहत 1971 के मुक्ति संग्राम में लड़ने वालों के परिवारों के लिए 30 प्रतिशत नौकरियां आरक्षित हैं। जमां ने प्रदर्शनकारियों से संयम बरतने और हिंसा बंद करने का आग्रह किया। इनपुट एजेंसियां  Edited by : Sudhir Sharma 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी