पाकिस्तान में पहले सिख पुलिस अधिकारी को प्रताड़ित और अपमानित किया (वीडियो)

बुधवार, 11 जुलाई 2018 (17:28 IST)
नई दिल्ली। पाकिस्तान के पहले सिख पुलिस अधिकारी गुलाबसिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है कि किस तरह उन्हें और उनके धर्म को अपमानित किया गया है।

 
 
एएनआई को दिए इंटरव्यू में ‍सिंह ने कहा कि उन्हें उनके लाहौर के डेरा चाहल स्थित घर से जबर्दस्ती बेदखल कर दिया गया और उनकी पगड़ी खींच ली गई। उनके बाल खोल दिए गए। 

उन्हें पीटा और प्रताड़ित किया गया। उन्होंने कहा कि मेरे धर्म को भी अपमानित किया गया। 


 

#WATCH: Pakistan’s first Sikh police officer Gulab Singh was forcibly evicted from his house in Lahore's Dera Chahal, says 'my turban was forced open & hair was untied. This is how Sikhs are treated in Pakistan.' pic.twitter.com/dIxqxb8K8M

— ANI (@ANI) July 10, 2018
गुलाबसिंह ने अपील की है कि इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर किया जाना चाहिए ताकि दुनिया को पता लग सके कि पाकिस्तान में सिखों से किस तरह का व्यवहार किया जा रहा है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी