सिंह ने फेसबुक पर साझा की गई एक वीडियो में कहा, मेरी पगड़ी को जबर्दस्ती खोल दिया गया। वीडियो में सिंह को पुलिस से यह अनुरोध करते हुए देखा जा सकता है कि उसे इस जगह पर कम से कम दस मिनट दे दिए जाएं और वे यहां 1947 से रह रहे हैं।
सिंह ने बाद में मीडिया से बातचीत में दावा किया कि ईटीपीबी सचिव तारिक वजीर ने उसकी पिटाई की। रिपोर्ट में कहा गया है कि 2011 में गुलाब सिंह ने गुरुद्वारा संपत्ति को अवैध रूप से बेचने के लिए सईद आसिफ हाश्मी के खिलाफ एक मामला दर्ज किया था। फरवरी 2018 में पाकिस्तान के उच्चतम न्यायालय ने गुरुद्वारा भूमि की अवैध बिक्री के लिए ईटीपीबी के उस समय अध्यक्ष रहे हाश्मी को जिम्मेदार ठहराया था। (भाषा)