रन वे पर एयर इंडिया के विमान से निकला धुआं, इमरजेंसी में यात्रियों को निकाला

बुधवार, 14 सितम्बर 2022 (15:57 IST)
मस्कट। मस्कट अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर बुधवार को एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान से अचानक धुंआ निकलने से हड़कंप मच गया। यात्रियों को तुरंत विमान से बाहर निकाल लिया गया। जहाज पर 141 यात्री और 6 चालक दल सवार थे। सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया है और वे सभी सुरक्षित हैं।
 
एयर इंडिया एक्सप्रेस की मस्कट-कोच्चि फ्लाइट जब उड़ान के दौरान रनवे पर थी तभी उसमें धुएं का पता चला। इसके बाद इमरजेंसी में यात्रियों को स्लाइड के माध्यम से बाहर निकाला गया।
 

141 Passengers & 6 crew members of Air India Express Muscat-Cochin flight IX-442,VT-AXZ ,have to be evacuated on slides from aircraft when smoke erupted from the flight at Muscat Aiport. pic.twitter.com/amOH0hQhRI

— Yasir Mushtaq (@path2shah) September 14, 2022
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने एक बयान में कहा कि यात्रियों के लिए दूसरी फ्लाइट उपलब्ध कराई जाएगी।डीजीसीए ने कहा कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी