बीजिंग। चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 636 हो गई है, जबकि 31,161 लोगों में इस संक्रमण के पाए जाने की पुष्टि हुई है। जापान में कोरोना वायरस के फैलने के भय से बंदरगाह पर अलग किए गए 'डायमंड प्रिंसेज' नामक एक क्रूज जहाज पर कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 61 हो गई है।
चीन की सरकारी स्वास्थ्य समिति के मुताबिक 6 फरवरी की मध्यरात्रि तक उसे 31 प्रांतों से जानकारी मिली जिसके अनुसार कोरोना वायरस के 31,161 मामलों की पुष्टि की जा चुकी है जिसमें से 4,821 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। 636 लोगों की मौत हो चुकी है तथा 1,540 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
डायमंड प्रिंसेज नामक क्रूज जहाज में सोमवार को एक यात्री नए कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया जिसके बाद संक्रमण को रोकने के लिए इस जहाज को योकोहामा बंदरगाह पर अलग रखने का फैसला लिया गया और इसमें सवार यात्रियों को अपने-अपने कमरों में ही रहने के लिए कहा गया। इस क्रूज जहाज पर करीब 3,700 लोग सवार हैं।
चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 636 हो गई है, जबकि 31,161 लोगों में इस संक्रमण के पाए जाने की पुष्टि हुई है।