ग्रहण के आंकड़ों का इस्तेमाल संगीत बनाने के लिए किया गया
मंगलवार, 22 अगस्त 2017 (21:23 IST)
वॉशिंगटन। भारतीय मूल के एक वैज्ञानिक समेत वैज्ञानिकों ने अमेरिका में पूर्ण सूर्यग्रहण के दौरान सूर्य, चन्द्रमा की गति और इस दौरान क्रमिक अंधेरे के आंकड़ों का इस्तेमाल करते हुए मौलिक संगीत की रचना की।
यह पहला मौका है जब शोधकर्ताओं ने ग्रहण की जानकारी के साथ संगीत की रचना की है। अमेरिका में जॉर्जिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के दल ने इस बंदिश की सही लय और गति के लिए पूर्ण सूर्यग्रहण की असंख्य क्लिप देखीं।
उन्होंने पूर्ण सूर्यग्रहण के सीधे आ रहे आंकड़ों का भी इस्तेमाल किया जिससे मौजूदा बंदिश में और तत्व जोड़े जा सकें। अमेरिका में 21 अगस्त को पूर्ण सूर्यग्रहण देखा गया। अवरोश कुमार समेत शोधकर्ताओं ने दो नेत्रहीन लोगों से बात की। इनमें से एक ने पहले ग्रहण देखा था।
दूसरी ने उन्हें बताया कि वह कैसे अपने आसपास की चीजों को सुनती है, जिससे शोधकर्ताओं को यह बेहतर तरीके से समझने का मौका मिला कि कैसे दृष्टिबाधित व्यक्ति अपने आसपास के माहौल और पलों का इस्तेमाल उसके संकेत को समझने के लिए कर सकें। (भाषा)