गलमुदक प्रांत के गलकायो शहर के मेयर हिरसी युसूफ बारे ने बताया कि सुरक्षा बल हमला करके भारतीय जहाज को अपहृताओं के कब्जे से मुक्त कराने में कामयाब रहे लेकिन अपराधी चालक दल के सदस्य को अपने साथ लेकर जमीन की ओर भाग गए। इस दौरान सुरक्षा बलों की कार्रवाई में किसी की जान नहीं गई। उन्होंने बताया कि अपहृत चालक दल के सदस्य को खोजने का प्रयास किया जा रहा है।