दक्षिण कोरियाई तटरक्षक बल के एक अधिकारी ने बताया कि नाव में 2 नाविक और 20 यात्री सवार थे। उन्होंने बताया कि सोल के पश्चिम में इंचियोन के पास समुद्र में नाव की ईंधन भरने वाले पोत से टक्कर हो गई। पोत से टकराने के बाद नाव डूब गई। हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई और 2 लोग अब भी लापता हैं।