स्पेशल ब्रेक! स्कूल में बच्चे पी सकते हैं सिगरेट

बुधवार, 26 अक्टूबर 2016 (11:47 IST)
पेरिस। फ्रेंच स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई से ‍बोरियत हटाने के लिए एक नई व्यवस्था की गई है। यह व्यवस्था है, उन्हें स्पेशल ब्रेक देने की।
 
अध्यापकों का कहना है कि स्कूलों में अक्सर जब बच्चों का पढ़ाई में मन नहीं लगता तो वे बिना मन के ही क्लास में बैठे रहते हैं या फिर पानी पीने और टॉयलेट के बहाने क्लास से गायब हो जाते हैं। यह व्यवस्था यूरोप के अन्य देशों जैसे इंग्लैंड, ‍बेल्जियम, स्पेन और अन्य तक फैल गई है।   
 
ब्रिटेन में भी एक ऐसा स्कूल है, जहां बच्चों को सिगरेट पीने का भी ब्रेक दिया जा रहा है। ब्रिटेन के कैंब्रिजशायर स्थित हनीहिल प्यूपिल स्कूल ने ऐसे बच्चे जिनका पढ़ाई में मन नहीं लगता, उन्हें फिर से तरोताजा होने के लिए सिगरेट पीने की इजाजत दी जाती है। यहां जैसे ही बच्चे पढ़ाई से बोर हो जाते थे तो वह टीचर से पूछकर सिगरेट पीने चले जाते हैं।
 
स्कूल प्रबंधन और अध्यापकों ‌का मानना है कि सिगरेट ब्रेक लेने से बच्चों का मूड फिर से तरोताजा हो जाता है और ऐसा करने से वे क्लासेज मिस नहीं करते हैं। स्कूलों का कहना है कि कई बच्चे मानसिक तनाव में जीते हैं और इससे उभरने के लिए उन्हें टीचरों को बताकर दस मिनट का सिगरेट ब्रेक दिया जाता है, लेकिन ऐसा नहीं है कि स्कूलों की इस व्यवस्था से सभी लोग सहमत हैं।
 
एक तरफ जहां स्कूल के इस फैसले से परिजनों में रोष है वहीं कई दूसरे स्कूल भी इस नियम का विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि किसी बच्चे को सिगरेट पीने के लिए ब्रेक दिया जाना कहां तक जायज है। स्कूल के इस हैरान करने वाले नियम के बारे में जब उस क्षेत्र के अधिकारियों को पता चला, तो उन्होंने स्कूल से इस ‌नियम को तुरंत रोकने को कहा।

वेबदुनिया पर पढ़ें