कोलंबो। श्रीलंका अपने अस्तित्व में आने के बाद से अब तक के सबसे बड़े आर्थिक संकट से जूझ रहा है। देश के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे देश छोड़ कर भाग चुके हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे आज कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे। ये किसी को नहीं पता कि श्रीलंका का अगला राष्ट्रपति कौन होगा। इस सवाल का जवाब एक वायरल वीडियो ने दे दिया है, जिसमें श्रीलंका को हर 5 सेकंड में नया राष्ट्रपति मिलता दिखाई दे रहा है। आइए जानते हैं इस वायरल वीडियो के बारे में .....
श्रीलंका के आर्थिक संकट के बीच कुछ ऐसे नजारे भी सामने आए, जिससे जनता हैरान हो गई। राष्ट्रपति और श्रीलंका सरकार से असंतुष्ट होकर लाखों की संख्या में लोग राष्ट्रपति भवन पहुंच गए। लोगों ने फिर भवन के भीतर प्रवेश किया और सब कुछ तहस-नहस कर दिया। कुछ लोग राष्ट्रपति के बेड पर लेटे नजर आए, तो कुछ किचन के बर्तन घर ले जाते हुए। कुछ लोग भवन के स्विमिंग पूल में नहाते नजर आए, तो कुछ डाइनिंग टेबल पर खाना खाते हुए।
इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें लोग बारी-बारी से श्रीलंका के राष्ट्रपति की कुर्सी पर बैठते नजर आ रहे हैं। ये कुर्सी राष्ट्रपति भवन के भीतर ही एक ऑफिस में स्थित है। वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग एक-एक करके कुर्सी पर बैठ रहे हैं और फोटो खिचवा रहे हैं। ट्विटर पर इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा कि श्रीलंका को हर 5 सेकंड में एक नया राष्ट्रपति मिल रहा है।