भूकंप के तेज झटकों से थर्राया पाकिस्तान

बुधवार, 8 फ़रवरी 2017 (07:35 IST)
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में अरब सागर के तटीय भाग में बुधवार तड़के भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण विभाग (यूएसजीएस) ने बताया कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.3 मापी गई। ताजा जानकारी मिलने तक इस भूकंप के कारण किसी भी प्रकार के जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
 
यूएसजीएस के अनुसार भूकंप का केन्द्र पाकिस्तान में बलूचिस्तान प्रांत के तुरबत शहर से 90 किलोमीटर दूर दक्षिण में समुद्र तल से 10 किलोमीटर नीचे था। यूएसजीएस के अनुसार मूलत: रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.6 मापी गई।
 
भूकंप का केन्द्र पाकिस्तान में बलूचिस्तान प्रांत के पसनी शहर और चीन द्वारा संचालित ग्वादर बंदरगाह के बीच में था। पसनी चार लाख की आबादी वाला एक छोटा शहर है। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें