इस लड़की की नजर अब नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने पर नजर है। इसके लिए वे एक संगीत समारोह (कंसर्ट) में भाग लेंगी। गल्फ न्यूज की एक खबर के अनुसार, 12 वर्षीय सुचेता सतीश 29 दिसंबर को होने वाले एक कंसर्ट में 85 भाषाओं में गीत गाने का प्रयास करेंगीं।
सुचेता ने बताया है कि अभी वह 80 भाषाओं में गीत गाना जानती है और यह उन्होंने मात्र एक साल में सीखा है। रिपोर्ट के अनुसार, रिकॉर्ड तोड़ने से पहले सुचेता की योजना पांच और भाषाओं में पांच अलग गीत सीखने की है। सुचेता केरल से ताल्लुक रखती हैं और वह पहले से ही कुछ भारतीय भाषाओं हिंदी, मलयालम और तमिल में गीत गाती रही हैं।
विदित हो कि वह स्कूल की प्रतियोगिताओं में अंग्रेजी गाने गाती रही हैं। लेकिन उन्होंने पिछले साल से विदेशी भाषाओं में भी गीत गाना शुरू किया। सुचेता ने बताया, 'विदेशी भाषा में मेरा पहला गाना जापानी में था।' उनका कहना है कि उनके लिए फ्रांसीसी, हंगेरियन और जर्मन भाषाओं में गीत गाना सबसे कठिन था।