यह घटना तब प्रकाश में आई, जब इलाके में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में यह घटना कैद हो गई और इसका वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि बुधवार को पुलिस की एक गाड़ी वहां आती है और उसमें से एक पुलिस वाला उतरता है। वह ध्वज दंड के पास जाता है और उसे नीचे गिरा देता है। इस पुलिसकर्मी की पहचान एएसआई सुरेश कुमार के तौर पर हुई।
उन्होंने राज्य में माकपा और भाजपा/संघ कार्यकर्ताओं के बीच अक्सर होने वाली झड़पों के संदर्भ में कहा कि पुलिस अधिकारी जिसने इलाके में राजनीतिक संघर्ष भड़काने की कोशिश की, उसे गिरफ्तार किया जाना चाहिए और सेवा से बर्खास्त किया जाना चाहिए। राजाशेखरन ने कहा कि यह स्पष्ट घटना है, जो यह दिखाती है कि मुख्यमंत्री पिन्नाराई विजयन के तहत पुलिस बल राज्य में कहां तक पहुंच गया है? (भाषा)