अफगानिस्तान में आत्मघाती हमला, आठ मरे

Webdunia
शुक्रवार, 24 नवंबर 2017 (14:16 IST)
इस्लामाबाद। अफगानिस्तान के पूर्वी प्रांत नांगरहार में एक आत्मघाती बम विस्फोट में कम से कम आठ लोग मारे गए हैं। पाकिस्तानी अखबार डॉन ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।
 
प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता अताउल्लाह खोगयानी ने कहा कि आतंकवादियों ने गुरुवार को जलालाबाद के भीड़भाड़ वाले इलाके को निशाना बनाया जिसमें आठ लोग मारे गए हैं। विस्फोट में 15 अन्य घायल हुए हैं जिनमें कुछ बच्चे भी शामिल हैं।
 
प्रांतीय स्वास्थ्य निदेशक नजीब कमावल ने मृतकों की संख्या की पुष्टि करते हुए कहा कि घायलों की हालत गंभीर है। आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने एक बयान जारी कर इस हमले की जिम्मेदारी ली है। अधिकारियों ने कहा कि एक अन्य घटना में आईएस ने आपसी लड़ाई में अपने 15 सदस्यों के सिर कलम कर दिए हैं। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख