उन्होंने बताया कि नौ अन्य सैनिक घायल हो गए तथा छह लापता हैं। उन्होंने कहा कि इस घटना में 10 हमलावर मारे गए। तालिबान ने एक बयान जारी कर इस हमले की जिम्मेदारी ली है। अमेरिका और नाटो बलों ने 2014 के अंत में अपना युद्धक मिशन औपचारिक रूप से बंद कर दिया था। इसके बाद अफगान बलों को तालिबान का सामना करना पड़ रहा है जो फिर से मजबूत हुआ है।