ढाका। उत्तरी बांग्लादेश में एक सूफी अल्पसंख्यक धार्मिक नेता और उनके घर में रहने वाली एक नौकरानी की कुछ अज्ञात बंदूकधारी व्यक्तियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस ने बताया कि फरहाद हुसैन चौधरी (55) और उनकी किशोरी नौकरानी को राजधानी ढाका से 350 किमी दूर उत्तरी दिनाजपुर जिला स्थित उनके आवास पर सोमवार को गोली मार दी गई। सुन्नी मुस्लिम बहुल देश में उदारवादी कार्यकर्ताओं, अल्पसंख्यक संप्रदायों और अन्य धार्मिक समूहों पर हमले बढ़ गए हैं।
स्थानीय पुलिस प्रमुख अर्जू मोहम्मद ने कहा, हत्यारे की पहचान नहीं हो पाई है, हालांकि उन्होंने इस घटना में इस्लामिक आतंकवादियों से कोई संबंध होने से इनकार किया है। इस हमले की अभी तक किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है।
हालांकि दक्षिण एशियाई देश में पिछले कई वर्षों के दौरान किए गए हमले में 16 करोड़ लोग निशाना बनाए गए थे, जिसकी जिम्मेदारी अलकायदा और इस्लामिक स्टेट ने ली थी, लेकिन सरकार स्थानीय आतंकवादी समूहों के शामिल होने का आरोप लगाया है। (वार्ता)