भोपाल। राजधानी भोपाल में सोशल मीडिया पर एक महिला का फायरिंग करते हुए वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में महिला पिस्टल से हवाई फायर कर ही है, जबकि पास में खड़ा दूसरा शख्स उसको बंदूक चलाने की ट्रैनिंग देता हुए नजर आ रहा है।
वहीं वायरल वीडियो में एक शख्स की आवाज भी आ रही है। जिसमें वह टाइट हाथ से एक ही बार दबाना बस कहते हुए सुनाई दे रहा है और महिला को फायरिंग के लिए उकसा रहा है। महिला का फायरिंग करते हुए यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि फायरिंग करने वाली महिला ने पिछले दिनों पति के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी।