आत्मघाती हमले में बाल-बाल बचे काबुल पुलिस प्रमुख

रविवार, 9 नवंबर 2014 (18:32 IST)
काबुल। एक आत्मघाती हमलावर रविवार को सुबह अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के पुलिस मुख्यालय में प्रवेश कर गया और शहर के पुलिस प्रमुख की हत्या के इरादे से उसने अपने शरीर पर बंधे बम से विस्फोट कर दिया। इस घटना में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मारा गया और कम से कम 7 अन्य घायल हो गए।
 
राजधानी के केंद्र में स्थित भारी सुरक्षा वाले पुलिस परिसर में आत्मघाती हमलावर के घुस जाने से राष्ट्रीय सुरक्षाबलों की तालिबानी उग्रवाद से निपटने की तैयारी पर चिंताएं गहरा गई हैं, क्योंकि इस साल के अंत तक अमेरिका और नाटो के सैनिक प्रशिक्षण एवं सहायक की भूमिका में आ जाएंगे।
 
काबुल के पुलिस प्रमुख जनरल मोहम्मद जहीर ने कहा कि हमलावर ने उनके दफ्तर से कुछ ही मीटर की दूरी पर अपने शरीर पर बंधी विस्फोटक सामग्री में विस्फोट कर दिया। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें