पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मीडिया से कहा, 'यह आत्मघाती हमला मालूम होता है...व्यक्ति ने पुलिस चौकी के सामने स्वयं को विस्फोटक से उड़ा लिया।' बीडीन्यूज24 डॉट कॉम की खबर के अनुसार, 'आत्मघाती हमलावर' ने हवाईअड्डे के प्रवेश द्वार पर तैनात पुलिसकर्मियों को निशाना बनाकर स्वयं को उड़ा लिया, इसमें उसकी मौत हो गयी। तत्काल हमलावर की पहचान नहीं हो पायी है।
पुलिस अधिकारी ने कहा, 'युवा व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी।' पुलिस ने कहा कि हमलावर के पास एक ट्राली बैग था जिसमें तीन और बम थे। बाद में बम निरोधक दस्ते द्वारा नियंत्रित विस्फोट के जरिए इन बमों को उड़ा दिया गया, लेकिन इस दौरान एक पुलिसकर्मी सहित पांच लोग घायल हो गए। (भाषा)