सीरिया में अब रूस ने किया हवाई हमला, 18 नागरिकों की मौत

रविवार, 9 अप्रैल 2017 (10:20 IST)
बेरूत। सीरिया के उत्तर पश्चिमी प्रांत इदलिब में रविवार को रूसी लड़ाकू विमानों द्वारा किए गए एक हवाई हमले में 5 बच्चों सहित कम से कम 18 नागरिकों की मौत हो गई। 
 
निगरानी समूह सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने बताया कि हमला रूसी लड़ाकू विमानों ने किया, जो सीरियाई सरकार को समर्थन दे रहे हैं। इदलिब प्रांत पर विद्रोही गठबंधन का नियंत्रण है जिसमें अल कायदा से पूर्व में संबद्ध एक समूह भी शामिल है। 
 
निगरानी समूह ने पहले उरूम अल जोज पर किए गए हवाई हमले में 15 लोगों के मारे जाने की खबर दी लेकिन अब उसे बढ़ाते हुए कहा कि गंभीर रूप से घायल 3 और लोगों की मौत हो गई।
 
इससे पहले इस सप्ताह दइलिब प्रांत में हुए कथित रसायन हमले में 31 बच्चों समेत कम से कम 87 लोग मारे गए थे। हमले अंतरराष्ट्रीय समुदाय असद सरकार को जिम्मेदारी ठहरा रहे हैं। गौरतलब है कि सीरिया में मार्च 2011 के बाद से सरकार विरोधी प्रदर्शनों में अब तक 3 लाख 20 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें