बेरूत। सीरिया में विद्रोहियों के कब्जे वाले पूर्वी घोउता जिले में सोमवार को हवाई हमले में कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई। एक मानवाधिकार संगठन ने यह जानकारी दी। संगठन ने बताया कि हवाई हमले जामालका, अरबाइन, हाजा और बाइता सोआ में किए गए।
सरकारी संवाद समिति सना ने बताया कि दमिश्क के पुराने शहर में एक महिला की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। इस क्षेत्र में सीरियाई सेना और रूसी फौजों ने हाल ही में हवाई हमलों में जोरदार बढ़ोतरी की है और इसे देखते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चिंता व्यक्त की गई, क्योंकि यहां खाने-पीने की चीजें और दवाओं की किल्लत हो गई है।