बीजिंग। अमेरिकी सीनेट में ताईवान के साथ संबंधों को बढ़ावा देने वाले एक विधेयक के पारित होने के बाद चीन ने अमेरिका के समक्ष आधिकारिक रूप से अपना विरोध दर्ज कराते हुए नाराजगी प्रकट की है। अमेरिका और ताईवान के बीच सभी स्तरों पर यात्रा को बढ़ावा देने के लिए अमेरिकी सीनेट ने ताईवान यात्रा कानून पारित किया है।
विधेयक में कहा गया है कि अमेरिका की यह नीति होनी चाहिए कि ताईवान के उच्च स्तर के अधिकारी अमेरिका आएं, अमेरिकी अधिकारियों से मिलें और देश में कारोबार करें। अमेरिका ने एक चीन के तहत बीजिंग में कम्युनिस्ट शासकों को मान्यता देते हुए 1979 में ताईवान से औपचारिक राजनयिक संबंध खत्म कर दिया था।